मऊ पुलिस दबंगों के आगे नतमस्तक, दबंगों ने दलित दंपत्ति को पीटा


मऊ: हाथरस गैंगरेप और हत्याकांड की आग ठंडी अभी भी नहीं पड़ी थी कि बलरामपुर में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई। फिर अलीगढ़ में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। पुलिस अभी इन वारदातों को सुलझाने में उलझी हुई है, और अपराधी एक के बाद एक संगीन जुर्म को अंजाम देते जा रहे हैं।


अब खबर है कि मऊ जिले में एक दलित दंपति से मारपीट का मामला सामने आया है।  ये पूरा मामला मऊ जिले के भदेसरा थाना के दक्षिणटोला गांव का है…जहां के रहने वाले श्यामलाल और उनकी पत्नी के साथ उसी गांव के रहने वाले नवीन सिंह उर्फ रिंकू और हवलदार यादव ने मारपीट की, जिसमें श्याम लाल की पत्नी को गंभीर चोटें आई हैंं। 


छेड़खानी के जिस आरोपी को गिरफ़्तार करने में मऊ की पुलिस अब तक असफल रही, उसी आरोपी ने फिर से  एक गरीब बुजुर्ग दलित महिला और उसके पति के साथ सरेआम मारपीट कर दिया। पूरा मामला मऊ जिले के भदेसरा थाना के दक्षिणटोला गांव का है, जहां पर नवीन सिंह उर्फ रिंकू और बल्ली यादव ने बुजुर्ग महिला और उसके पति को सरेआम मारा। आरोपी नवीन सिंह के ऊपर पहले कई आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन मऊ पुलिस ने आज तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई।


बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस में शिकायद दर्ज करा दी है। दर्ज एफ़॰आई॰आर॰ के अनुसार, प्रार्थी श्यामलाल पुत्र स्व सिद्धू राम एवं उनकी पत्नी चिन्ता कुमारी मुहल्ला भदेसरा के निवासी हैं। भदेसरा गाँव के ही नवीन सिंह उर्फ़ रिंकू पुत्र हरीशचंद्र सिंह व सहयोगी ग्राम हरपुर के हवलदार यादव पुत्र बल्ली यादव ने प्रार्थी के घर जाकर प्रार्थी और प्रार्थी की पत्नी से मारपीट की जिसमें प्रार्थी की पत्नी की कमर एवं पीठ में काफ़ी चोटें लग गयी हैं।


बीते जून माह में नवीन ने गाँव की ही एक युवती से छेड़छाड़ की थी और एफ़॰आई॰आर॰ दर्ज हुई थी। प्रशासन के लगातार लापरवाही और न्यायालय द्वारा मऊ पुलिस अधीक्षक से माँगे गये तथ्यों में देरी के वजह से, आरोपी खुलेआम घूमता रहा। आरोपी के हौसले और बुलंद हो गये और दुस्साहस की सीमा लाँघ कर एक बुजुर्ग दलित महिला और उसके बुजुर्ग पति उम्र ६५ वर्ष से मारपीट कर दी।


 


Popular posts